डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से विश्वभर में अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं। जहाँ कुछ देशों में उनकी वापसी से चिंता बढ़ी है, वहीं भारत में इसका स्वागत किया गया है। पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी और फोन पर भी दोनों नेताओं के बीच बात हुए
ट्रंप भारत के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं
वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि, ट्रंप भारत और सनातन धर्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं और उनसे प्यार करते हैं। उन्होंने ट्रंप की "अमेरिका फर्स्ट" नीति की सराहना करते हुए इसे भारत की राष्ट्रवादी विचारधारा से मिलती-जुलती बताया। इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि, यह नीति राष्ट्रवाद पर आधारित है और जो भी अपने देश को प्राथमिकता देता है, वही आगे बढ़ता है।
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी हैं
योग गुरु बाबा रामदेव ने यह भी बताया कि, पीएम मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्रंप के पिछले कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंधों में हुए सकारात्मक विकास का उल्लेख किया और 2019 में ह्यूस्टन में "हाउडी मोदी" और 2020 में अहमदाबाद में "नमस्ते ट्रंप" कार्यक्रमों की चर्चा की। बाा रामदेव ने विश्वास जताया है कि, ट्रंप की वापसी से दोनों देशों के बीच व्यापार, तकनीकी, रक्षा, ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में संबंध और मजबूत होंगे और यह वैश्विक शांति के लिए भी लाभकारी होगा।
Comments (0)