दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। बुधवार देर रात जारी इस सूची में पार्टी ने 5 नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने बवाना विधानसभा सीट से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी सीट से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर सीट से अर्जुन भड़ाना को मैदान में उतारा है। इस तरह कांग्रेस ने अब तक अपने 68 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
मंगलवार को चौथी लिस्ट जारी की थी
इससे पहले 14 जनवरी (मंगलवार) को पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी जिसमें 16 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। जिसमें मुंडका सीट से धर्म पाल लाकड़ा को, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, पटेल नगर (अजा) से कृष्णा तीरथ, हरि नगर से प्रेम शर्मा और जनकपुरी सीट से हरबनी कौर को टिकट दिया है। इसके अलावा, विकासपुरी से जीतेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुष्मा याद, पालम से मांगे राम और आरके पुरम से विशेष टोकस के नाम का की घोषणा की है।
अरीबा खान को कैंडिडेट बनाया
पार्टी ने ओखला विधानसभा सीट पर अरीबा खान को अपना कैंडिडेट बनाया। वहीं, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, शाहदरा से जगजीत सिंह और घोंडा से भीष्म शर्मा पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। इसके साथ ही पार्टी ने गोकुलपुर विधानसभा पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है। यहां प्रमोद कुमार जयंत की जगह अब ईश्वर बागड़ी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से मैदान में उतारा है। चौथी लिस्ट में घोषित किए 16 उम्मीदवारों में से 4 महिलाएं और दो एससी कैंडिडेट के नाम है।
Comments (0)