जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बीते रविवार यानी की 20 अक्टूबर की रात को संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने टनल वर्कर्स पर हमला कर दिया। इस आतंकवादी हमले में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
मजदूरों पर आतंकियों ने किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने यह हमला मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरंग का निर्माण कर रही एक प्राइवेट कंपनी के शिविर पर किया। आतंकियों ने रात लगभग 8 बजकर 15 मिनट पर ऑटोमेटिक हथियारों से अंधाधुन फायरिंग की। इस आतंकी हमले को उस समय अंजाम दिया गया जब मजदूर खाना खाने के लिए मेस के करीब पहुंचे थे। आपको बता दें कि, यह कैंप घने जंगलों के बीच बताया जा रहा है।
करारा जवाब मिलेगा - अमित शाह
जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, जम्मू कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर किया गया नृशंस आतंकवादी हमला कायरना हरकत है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की कठोरतम कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
Comments (0)