जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर दंभ भरा जा चुका है। आगामी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 29 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी 32 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है।
उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे
इस लिस्ट से इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने 18 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं कंगन सीट से मेहर अली मैदान में होंगे। हजरतबल सीट से सलीम अली सागर चुनाव लड़ेंगे। खानयार से आली मोहम्मद सागर, हब्बा कदल से शमीम फ़िरदौस, लाल चौक से अहसान परदेसी, चनापोर से मुश्ताक गुरू, जड़ीबाल से तनवीर सादिक, ऐडगह से मुबारक मैदान में होंगे।नेकां ने 18 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी
1. सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हुसैन मसूदी, पंपोर
2. मोहम्मद खलील बंद, पुलवामा
3. मोहिउद्दीन मीर , राजपोरा
4. शौकत हुसैन गनी, जैनपोरा
5. शेख मोहम्मद रफी, शोपियां
6. सकीना इट्टू, डीएच पोरा
7. पीरजादा फिरोज अहमद, देवसर
8. चौधरी जफर अहमद, लारनू
9. अब्दुल मजीद लारमी , अनंतनाग पश्चिम
10. डॉ. बशीर अहमद वीरी, बिजबिहाड़ा
11. रेयाज अहमद खान, अनंतनाग पूर्व
12. अल्ताफ अहमद कालू , पहलगाम
13. महबूब इकबाल, भद्रवाह
14. ख़ालिद नजीब सोहरवर्दी.डोडा
15. अर्जुन सिंह राजू , रामबन
16. सज्जाद शाहीन, बनिहाल
17. सजाद किचलू, किश्तवाड़
18. पूजा ठाकुर, पाडर नागसानी
Comments (0)