महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। संगम पर डुबकी के लिए कड़ाके की ठंड की चिंता किए बिना देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विदेशी भक्त भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं। कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है। चारों ओर आध्यात्मिकता का प्रकाश और धर्म की गूंज है। आज मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा। शिविर से निकलने और वापस आने में 12 घंटे से भी अधिक समय लगेगा।
शाह ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी है। अमित शाह ने x पर लिखा है कि, मकर संक्रांति' भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति अटूट आस्था का पर्व है। देशवासियों को ऊर्जा, उमंग और उन्नति के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
खड़गे ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने भी देशवासियों को साल के पहले पर्व की शुभकामनाएं दी। कांग्रेस प्रमुख ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, भारत में फसल के विविध त्यौहारों को मनाने के साथ ही कृतज्ञता और खुशी की भावना हवा में भर जाए। हम सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। मकर संक्रांति, पोंगल, सुग्गी हब्बा, माघी, भोगली बिहू, खिचड़ी, पौष पर्व, उत्तरायण और मकरविलक्कू के त्यौहार सभी के जीवन में अपार खुशियाँ और अपार समृद्धि लेकर आएं।
सीएम योगी ने महाकुंभ की तस्वीरें साझा की
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर महाकुंभ की तस्वीरें साझा की हैं और लिखा कि यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई।
Comments (0)