दिवाली और छठ पूजा के लिए देशभर से लोग अपने-अपने घरों की ओर जा रहे हैं. कुछ ने महीनों पहले रिजर्वेशन करा लिया था तो कुछ बिना टिकट किसी तरह अपने घर पहुंचने की जुगत में हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 9 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
BMC के मुताबिक, बांद्रा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 22921 से यात्रा करने के लिए आए लोगों की भीड़ इतनी थी कि भगदड़ मच गई. हादसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर हुआ. भगदड़ में घायल हुए यात्रियों को बांद्रा के बाबा अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. 9 यात्रियों में से 7 की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, जबकि 2 यात्रियों की स्थिति गंभीर है.
दिवाली और छठ पूजा के लिए देशभर से लोग अपने-अपने घरों की ओर जा रहे हैं. कुछ ने महीनों पहले रिजर्वेशन करा लिया था तो कुछ बिना टिकट किसी तरह अपने घर पहुंचने की जुगत में हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 9 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Comments (0)