उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने महिला आरक्षण बिल पर हो रहे विवाद को लेकर अपनी राय दी है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के कल पुराने संसद भवन से पैदल चलकर नए संसद भवन पहुंचे जाने पर कटाक्ष करते हुए बड़ा बयान दिया है।
मैंने कल पहली बार पीएम को पैदल चलते देखा - राउत
संजय राउत ने तंज भरे अंदाज में कहा कि, यह क्रेडिट (महिला आरक्षण बिल पर) या श्रेय वाद की लड़ाई बंद होनी चाहिए। वहीं उन्होंने आगे कहा कि, कल पीएम मोदी पुराने संसद भवन से पैदल चलकर नए संसद भवन में आए। इस देश की शुरूआत पैदल चलकर हो गई थी, गांधी जी पैदल चले, स्वतंत्रता संग्राम के कई नेता पैदल चले। राजीव गांधी पैदल चले, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा पैदल चल कर की। राउत ने आगे कहा कि, मैंने कल पहली बार पीएम को पैदल चलते देखा, लेकिन इस प्रवास और प्रयास में कई चीज़े पुराने लोगों ने कर ली है। अगर आप महिलाओं की बात करते हैं तो श्रेय वाद की बात क्यों करते हैं?
हर जगह महिला को आरक्षण मिलना चाहिए - राउत
इस दौरान संजय राउत ने आगे कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए बिल लेकर आई, हम इसका सम्मान करते हैं। हम लोग महिला आरक्षण बिल का विरोध नहीं करेंगे। हर जगह महिला को आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने आगे पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, बहुत दिन बाद पहली बार मोदी जी को पैदल चलते देखा, बिल लाने में भी राजनीति है।
Comments (0)