एक तरफ मध्य प्रदेश की सरकार लगातार आर्थिक संकट से जूझ रही है, लगभग हर सप्ताह सरकार करोड़ों का कर्ज ले रही है लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश के बड़े बकाया दारू पर वसूली की कार्रवाई नहीं की जा रही। खासतौर पर मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शराब माफिया सोम डिक्सलरी पर सरकार बेहद मेहरबान है। MPSIDC) के करीब 575 करोड रुपए सोम डिक्सलरी और इसके संचालक जगदीश अरोड़ा, अजय अरोड़ा पर बकाया है लेकिन चाहे डॉक्टर मोहन यादव की सरकार हो या फिर इससे पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसी ने भी सोम डिक्सलरी से करोड़ों की इस बकाया राशि की वसूली करने की ज़हमत नहीं उठाई। GST का भी लगभग 8 करोड़ के आस पास की रकम सोम डिक्सलरी पर बकाया है।
एक तरफ मध्य प्रदेश की सरकार लगातार आर्थिक संकट से जूझ रही है, लगभग हर सप्ताह सरकार करोड़ों का कर्ज ले रही है
Comments (0)