दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में तूफान मचा हुआ है। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज (15 जनवरी) अपना नामांकन दर्ज करेंगे। वह नई दिल्ली से लड़ने जा रहे हैं। पूर्व सीएम ने इस बात की जानकारी बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं। पूरी दिल्ली से मेरी कई मां बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी। नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में तूफान मचा हुआ है। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज (15 जनवरी) अपना नामांकन दर्ज करेंगे।
Comments (0)