कांग्रेस ने रविवार को इजराइल पर हमास के हमले की आलोचना की है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस में बहस छिड़ गई। दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया कि 2004 से 2014 के बीच भारत ने भी ऐसे ही हमले झेले थे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा मानना रहा है कि फिलिस्तीनी लोगों की चिंताओं का समाधान बातचीत से ही होना चाहिए। कांग्रेस ने कहा, "किसी भी प्रकार की हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता। भारत ने हमले की निंदा की है और पीएम मोदी ने कहा कि भारत इजराइल के साथ खड़ा है।
इससे पहले बीजेपी ने शनिवार को इजराइल हमले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। इस दौरान मुंबई आतंकी हमले सहित देशभर में विभिन्न आतंकी घटनाओं का उदाहरण देते हुए बीजेपी ने कहा, "इजरायल आज जो झेल रहा है, वही भारत ने 2004-14 के बीच झेला। कभी माफ मत करो, कभी मत भूलो..
बीजेपी की ओर से जारी किए गए वीडियो में राहुल गांधी का एक बयान भी शामिल किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हर आतंकवादी हमले को रोकना बहुत मुश्किल है।
कांग्रेस ने रविवार को इजराइल पर हमास के हमले की आलोचना की है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस में बहस छिड़ गई। दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया कि 2004 से 2014 के बीच भारत ने भी ऐसे ही हमले झेले थे।
Comments (0)