सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ( बटेंगे तो कटेंगे ) हिंदुत्व बयान की गूंज धीरे-धीरे हर ओर सुनाई पड़ रही है। अब मुंबई में सीएम योगी का एक पोस्टर लगा है जिस पर उनका बयान लिखा हुआ है जो कि, तेजी से वायरल हो रहा है।
बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार, 20 अक्टूबर को 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस सूची के आने के बाद से महायुति में अनबन की खबरों की सुगबुगाहट हुई। इसी के बीच अब मुंबई की सड़कों पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान वाले पोस्टर लगाए गए हैं। दरअसल, कथिततौर पर यह पोस्टर उन महायुति नेताओं को संदेश देने के लिए लगाए गए हैं, जो टिकट न मिलने के बाद बगावत कर सकते हैं।
बटेंगे तो कटेंगे....
दरअसल, मुंबई के अंधेरी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा है कि, 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस पोस्टर को भारतीय जनता पार्टी के नेता विश्वबंधु राय ने लगाया है।
सीएम योगी का बयान
गौरतलब है कि, यूपी के सीएम योगी ने आगरा में 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर दिया था। हालांकि बीतते वक्त के साथ यह चुनावी होता चला गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी एक जनसभा के दौरान इस नारे का जिक्र किया था।
Comments (0)