जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद से आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, पाकिस्तान कभी भी जम्मू-कश्मीर को अपने मंसूबों में सफल नहीं कर पाएगा।
हमें आपसी भाईचारे को मजबूत करना होगा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, जो लोग चाहते हैं कि, यह क्षेत्र पाकिस्तान में मिल जाए, वे कभी भी अपने मकसद में सफल नहीं होंगे। भारत की ताकत उसकी विविधता और एकता में है। इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, हमें आपसी भाईचारे को मजबूत करना होगा और नफरत को खत्म करना होगा, ताकि देश में शांति और विकास का माहौल बने। अब्दुल्ला ने कहा कि, नई सरकार से लोग बड़े बदलावों की उम्मीद कर रहे हैं और आशा करते हैं कि, आने वाले सालों में जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा।
जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट है और हमेशा रहेगा
उन्होंने यहां पत्रकारों से चर्चा में आगे कहा कि, अलगाववादियों की सोच को नकारते हुए कहा कि, जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट है और हमेशा रहेगा। पाकिस्तान यहां कभी सफल नहीं हो सकता। अब्दुल्ला ने देश में बढ़ रही धार्मिक नफरत को एकता के लिए खतरा बताते हुए इसे खत्म करने की अपील की। वहीं उन्होंने कहा कि, हमें अपने देश की विविधता को संरक्षित रखना चाहिए, चाहे हमारी भाषा, धर्म या संस्कृति कोई भी हो। उन्होंने लोगों से एकजुट रहने का आह्वान किया। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि, अगर हम एक नहीं रहे, तो भारत का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा।
बेरोजगारी खत्म हो और युवाओं को रोजगार मिले
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने रघुनाथ बाजार का भी जिक्र किया, जो 2022 में उपराज्यपाल द्वारा दरबार मूव की परंपरा रोक दिए जाने के बाद से अपनी रौनक खो रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि, इस परंपरा को पुनर्जीवित करना चाहिए, क्योंकि यह भाईचारे को मजबूत करने और दोनों क्षेत्रों को जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, नेशनल कॉन्फ्रेंस राज्य की सड़कों की हालत सुधारना और स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहती है। सरकार से सभी को उम्मीदें हैं, और वह भी चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर प्रगति करे, बेरोजगारी खत्म हो, और युवाओं को रोजगार मिले।
राज्य का दर्जा बहाल करने पर बोले अब्दुल्ला
वहीं सूबे के पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग पर कहा कि, एक बार राज्य का दर्जा बहाल हो जाने के बाद, स्थानीय अधिकारियों को ऊँचे पदों पर नियुक्त किया जाएगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने बीते 75 वर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि, इस दौरान स्थानीय अधिकारियों ने राज्य का सफलतापूर्वक संचालन किया था और इसे देश का सबसे प्रगतिशील राज्य बनाया था, लेकिन पिछले पांच वर्षों में स्थिति खराब हुई है। अब हमें इसे फिर से नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा।
Comments (0)