असम की चार और मध्यप्रदेश की दो सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपुचनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. असम की धोलाई सीट से ध्रुबज्योत पुरकायस्थ को सिदली से संजीब वारले को, बोंगाईगांव से ब्रजेनजीत सिन्हा को और सामागुरी से तंजिल हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं मध्यप्रदेश के विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा और बुधनी से राजकुमार पटेल को कांग्रेस ने उपचुनाव का टिकट दिया है
Comments (0)