प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार (17 सितंबर) को 74 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं। सभी उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मोदी जी ने अपने दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन में राष्ट्र के लिए त्याग और समर्पण के नए मानदंड स्थापित किए हैं। देश में लंबे समय के बाद राष्ट्रप्रथम के विचार को पुनर्स्थापित करने का काम मोदी जी ने किया। नरेंद्र मोदी जी ने देश के जरूरतमंदों को न सिर्फ सशक्त बनाया, बल्कि ‘विकसित भारत’ के निर्माण के संकल्प से पूरे देश को जोड़ने का काम किया। ऐसे दूरदर्शी राजनेता के मार्गदर्शन में देशहित के कार्यों में सहभागी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हैप्पी बर्थडे मोदी जी।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार (17 सितंबर) को 74 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं।
Comments (0)