झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर JMM ने बीते मंगलवार देर रात अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली लिस्ट में सीएम हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन समेत 35 कैंडिडेट के नाम शामिल है। आपको बता दें कि, उम्मीदवारों की इस लिस्ट में सोरेन परिवार से 3 लोगों को जगह दी गई है।
JMM झारखंड में 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है
JMM की पहली लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम चुन्ना सिंह का है। हेमंत सोरेन ने 40 मिनट पहले पार्टी में आए चुन्ना सिंह को उम्मीदवार बना दिया है। आपको बता दें कि, इंडिया गठबंधन के तहत JMM झारखंड में 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं 2019 में जीतने वाले ज्यादातर विधायकों को फिर से मौका दिया गया है। गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू, मझगांव से निरल पूर्ति, चाईबासा से दीपक बिरुआ, गुमला से भूषण तिर्की, सिसई से जिगा सुसारण होरो और मधुपुर से हफीजुल अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है।
बसंत सोरेन फिर से चुनाव मैदान में होंगे
JMM ने राजमहल सीट से एमटी राजा, बोरियो से धनंजय सोरेन, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन, नाला से रविंद्रनाथ महतो, मधुपुर से हफीजुल हसन, सारठ से उदय शंकर सिंह, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार, डूमरी से बेबी देवी, चंनदक्यारी से उमाकांत रजक, टुंटी से मथुरा प्रसाद महतो, बहरागोड़ा से समीर मोहंती, घाटशिला से रामदास सोरेन, पोटका से संजीव सरदार और जुगलसलाई से मंगल कालिंदी को टिकट दिया है। दुमका विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन फिर से चुनाव मैदान में होंगे।
Comments (0)