चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात भारतीय जवानों के लिए 73 हजार और SIG SAUER 716 असॉल्ट राइफल मंगाई जा रही हैं. इसकी जानकारी कंपनी SIG SAUER ने खुद दी है. इस डिलीवरी के बाद भारतीय सेना के पास 1.45 लाख से ज्यादा Sig Sauer 716 असॉल्ट राइफल्स हो जाएंगी. ये खास रायफल चीन-पाकिस्तान की सीमा पर तैनात भारतीय शूरवीरों को बहुत जल्द मिल जाएगी. इससे बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना की ताकत और जवानों का हौसला कई गुना बढ़ जाएगा. Sig Sauer कंपनी के सीईओ रॉन कोहेन ने जानकारी दी कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्मी ने हमें दोबारा यह बंदूक भेजने का ऑर्डर दिया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है.
भारत अपने जवानों के लिए और ताकतवर हथियार खरीद रहा है. अब चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात भारतीय जवानों के लिए ऐसी राइफल मंगाई जा रही हैं, जिनके दुनियाभर में सिर्फ चार वैरिएंट ही मौजूद हैं. इस राइफल से हर मिनट में 685 राउंड फायरिंग हो सकती है.
Comments (0)