निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी कैबिनेट में मंत्री संजय निषाद वाराणसी पहुंचे। यहां पहुंचकर संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि, हम लोग उत्तप्रदेश की सभी 80 सीटों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, 330 पर एनडीए की सरकार यही हम लोगों का एक लक्ष्य का है।
गठबंधन I.N.D.I.A. यूपीए का कब्रिस्तान है
वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर निशाना साधते हुए योगी कैबिनेट में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि, जबतक समाजवादी पार्टी पर कांग्रेस का पाप आयेगा, सपा समाप्त होती जायेगी। उन्होंने आगे विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. यूपीए का कब्रिस्तान है, 2014 से अखिलेश यादव जो भी कह रहे हैं सब उल्टा ही हो रहा है। वहीं सीटों के बटवारे को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि, हम लोग सीट के लिए नहीं जीत के लिए समर्थन देते है।
हम जाति जनगणना के पक्ष में है - संजय निषाद
इसके अलावा जातिगत जनगणना को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी कैबिनेट में मंत्री संजय निषाद ने आगे कहा कि, पहले जाति विसंगति दूर हो हम जाति जनगणना के पक्ष में है। आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, लालू यादव समेत पूरा विपक्ष जाति जनगणना के पक्ष में लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहा है।
Comments (0)