Telangana Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग ने आज सोमवार (9 अक्टूबर) को पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होंगे। वहीं ये मतदान एक चरण में होगा और 3 दिसंबर को नतीजें आएंगे। जिन पांच राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल है। इनमें तेलंगाना का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है।
पीएम मोदी ने संभाली कमान
तेलंगाना का चुनाव कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां बीजेपी तरफ से कमान संभाले हुए हैं। वह यहां लगातार जनसभाएं कर रहे हैं और मौजूदा सरकार पर हमला बोल रहे हैं।2018 में हुए थे विधानसभा चुनाव
तेलंगाना में इससे पहले 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इसमें तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) को 88 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। के. चंद्रशेखर राव ने यहां सरकार बनाई। टीआरएस के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस थी, जिसके खाते में 19 सीटें थीं। भारतीय जनता पार्टी महज एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को 7 सीटें मिली थीं, जबकि तेलुगू देशम ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी।इतने वोटर करेंगे मतदान
चुनाव आयोग ने पिछले दिनों तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी। इसके मुताबिक तेलंगाना में कुल 3 करोड़ 17 लाख 17 हजार 389 वोटर हैं। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,58,43,339 है। जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,58,71,493 है. कुल वोटर्स में 2557 ट्रांसजेंडर हैं। इसके अलावा इस बार 15,338 सर्विस वोटर और 2,780 विदेशी मतदाता हैं।Read More: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
Comments (0)