जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। विधानसभा सत्र के पांचवें दिन फिर अनुच्छेद 370 को लेकर भारी हंगामा हो गया, नौबत मारपीट की आ गई। सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते हुए नजर आए। माननीयों ने अपनी गरिमा को तार-तार किया तो विधानसभा में तैनात मार्शलों ने हालात को संभाला।
कांग्रेस कश्मीर को तोड़ने का कारनामा कर रही
भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा रही है कि, कश्मीर को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साजिश कर रही। कांग्रेस कश्मीर को तोड़ने का कारनामा कर रही। बीजेपी ने कहा कि, अनुच्छेद 370 को लेकर राहुल गांधी का भी अभी तक स्पष्ट बयान नहीं आया है। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रवैये पर कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखा हमला बोला है।
जिन्ना की आत्मा घुसी है।
कुछ नेताओं के अंदर जिन्ना की आत्मा घुसी हुई है
कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि, देश के कुछ नेताओं के अंदर जिन्ना की आत्मा घुसी हुई है। इसके अलावा उन्होंने 'बटेंगे तो कटेंगे नारे' का भी समर्थन किया। आचार्य ने कहा कि, ना हम बंटने देंगे और ना ही कटने देंगे। वहीं उन्होंने आगे कहा कि, जम्मू कश्मीर में धारा 370 को लेकर राहुल गांधी अपना रुख स्पष्ट करें। राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगाना चाहते हैं या नहीं, उन्हें अपनी बात रखनी चाहिए।
आर्टिकल 370 पर मारामारी
दरअसल, जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद सरकार बनी है। लोकतंत्र तो जिंदा हो गया, लेकिन आर्टिकल 370 को अभी भी नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP और कांग्रेस के नेता भुला नहीं पाए हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा में जो ये बवाल हुआ है। उसकी जड़ वही अनुच्छेद 370 है जिसे मोदी सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को संविधान में संसोधन करके खत्म कर दिया था, लेकिन अब उसी आर्टिकल 370 पर मारामारी मची है।
Comments (0)