श्री रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के निर्माणाधीन दिव्य मंदिर निर्माण की रफ़्तार धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रही है। भगवान श्रीराम को भव्य मंदिर तकरीबन बनने को तैयार है। वहीं अब उद्घाटन का वक्त जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है निर्माण कार्य तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव न केवल मंदिर बल्कि हर घर में मनाया जायेगा। इसको लेकर ज़िम्मेदारी भी दे दी गई है।
मंदिर के प्रथम तल पर स्तम्भों की ऊंचाई बढ़ रही है
भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के प्रथम तल पर स्तम्भों की ऊंचाई बढ़ रही है। इसके साथ ही परकोटे के टनल का निर्माण भी तकरीबन पूरा हो गया है। इस टनल के ऊपर छत डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस टनल में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं की वापसी होगी और आने-जाने वाले श्रद्धालुओं में टकराव को बचाने के लिए अंडरपास की व्यवस्था की गयी है।
परकोटे में 6 मंदिरों का निर्माण किया जाएगा
आपको बता दें कि, परकोटे में पंच देव उपासना के माध्यम से 6 मंदिरों का निर्माण किया जाएगा। इनमें भगवान शंकर, मां दुर्गा, भुवन भास्कर सूर्यदेव व गणपति के अलावा हनुमान जी एवं माता अन्नपूर्णा का मंदिर शामिल हैं। परकोटे के ईशान कोण पर गणपति बप्पा विराजेंगे तो दक्षिण परकोटे के मध्य में संकट मोचक भगवान हनुमान जी व उत्तर परकोटे के मध्य में माता अन्नपूर्णा का स्थान होगा।
राम मंदिर उद्घाटन के दिन घर-घर में दीप जलाए जाएंगे
संघ की समन्वय बैठक में निर्णय लिया गया है कि, अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को घर-घर में उत्सव की तरह मनाए जाने के लिए अपील की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश भर के मंदिरों में राम के नाम पर आयोजन कराया जाएगा। सनातनी परिवारों से अपने-अपने घरों में इस दिन दीप जलाने के लिए भी अपील की जाएगी। 30 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक विहिप पूरे देश में शौर्य यात्राएं निकालेगी। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी विहिप के साथ ही बजरंग दल के पास होगी।
Comments (0)