पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी विवादों के घेरे में हैं। स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में ED ने अभिषेक को तलब किया है। आपको बता दें कि, इस मामले में पूछताछ के लिए TMC नेता को 3 अक्टूबर को पेश होने के आदेश भी दिए हैं, लेकिन, ED द्वारा तलब किए जाने के 1 दिन बाद ही अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि, वह 3 अक्टूबर को नई दिल्ली में पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
यदि वे उन्हें रोक सकते हैं, तो रोक कर दिखाएं
आपको बता दें कि, ED ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को कोलकाता स्थिति अपने ऑफिस में पेश होने के आदेश दिए हैं। वहीं सीएम ममता के भतीजे व तृणमूल कांग्रेस के नेता बनर्जी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर किसी का नाम लिए बिना प्रवर्तन निदेशालय को चुनौती देते हुए लिखा कि, यदि वे उन्हें रोक सकते हैं, तो रोक कर दिखाएं।
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जाऊंगा
सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, पश्चिम बंगाल को उसके अधिकारों से वंचित रखने के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी। विश्व की कोई भी ताकत उन्हें और पश्चिम बंगाल के लोगों को उनका मौलिक अधिकार से दूर नहीं कर सकती है। टीएमसी नेता ने अपने इस लेख में आगे लिखा कि, मैं 2 और 3 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाऊंगा। यदि मुझे रोक सकते हो, तो रोक लो। वहीं दिल्ली में आयोजित होने वाली टीएमसी की रैली पर पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कहा कि, निर्धारित रैली को बाधित करने की बीजेपी ने यह चाल चली है।
Comments (0)