हरियाणा के जुलाना की विधायक विनेश फोगाट लापता हो गई हैं, अगर कहीं दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें। जी हां, ये अपील हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट के जरिए किया जा रहा है जिसको लेकर बवाल मच गया है। पूर्व भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्ट देखकर सब हैरान हैं। आखिर क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।
विनेश फोगाट हुईं लापता!
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई, लेकिन पूर्व भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपने ससुराल यानि जुलाना सीट से शानदार जीत हासिल की। हालांकि, विधायक बनने के बाद विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्ट वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि, विनेश काफी दिनों से अपनी विधानसभा क्षेत्र में नजर नहीं आई हैं और यही वजह है कि, उनकी गुमशुदगी का पोस्ट सामने आया है।
लापता विधायक की तलाश
दरअसल, इस पोस्ट में लिखा है कि, लापता विधायक की तलाश, नाम- विनेश फोगाट, पेशा-मैडम पहलवान एवं जुलाना हलके से कांग्रेसी विधायक हैं। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया लेकिन मैडम विधायक पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें।
कहां बिजी हैं विनेश फोगाट?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीतकर विधायक बनने के बाद से ही पूर्व भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट विधानसभा में ज्यादा नहीं दिखी हैं और इसी वजह से उन पर विपक्ष तंज कस रहे हैं और उन्हें लापता करार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जब विनेश फोगाट के नंबर पर संपर्क किया गया तो उनके पीए सोनू ने जानकारी दी कि, विनेश को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है और वो चुनावी ड्यूटी में बीजी हैं और इसी वजह से विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो रही हैं।
Comments (0)