झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने BJP पर निशाना साधते हुए उसे ‘झूठ और नफरत का शोरूम’ बताया है। आपको बता दें कि, एक एक्स पोस्ट में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि, बीजेपी ने उनके खिलाफ ‘नफरत, सामाजिक दुश्मनी और झूठ’ फैलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए।
बीजेपी का मकसद था JMM को खत्म करना
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, जब मैं कहता हूं कि, बीजेपी झूठ और नफरत का शोरूम है तो मैं गलत नहीं हूं। वे मेरे खिलाफ नफरत, हिंसा, सामाजिक दुश्मनी और झूठ फैलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मुझे जेल में डाल दिया गया और उनका मकसद सरकार गिराना और JMM को खत्म करना था, लेकिन वे नहीं जानते कि, जेएमएम इस राज्य की चीन की महान दीवार को कोई भी पार नहीं कर सकता, जो भी इस दीवार पर चढ़ेगा वह ख़त्म हो जायेगा।
बीजेपी का सोरेन पर पलटवार
वहीं प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन के आरोपों पर पलटवार करते हुए झारखंड बीजेपी ने कहा कि, वह अपनी आसन्न हार को देखते हुए सिर्फ बहानेबाजी की कहानी गढ़ने के लिए पीड़ित कार्ड खेल रहे हैं। झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि, अगर उन्हें कोई शिकायत है, तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए। इसके बजाय, वह केवल पीड़ित कार्ड खेलने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, वह आगामी चुनाव में आसन्न हार को देखते हुए कई बहाने बनाना चाहते हैं।
Comments (0)