राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अब प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित करने में क्यों देरी कर रही है ? इस बात की चर्चा यहां पर होने लगी है। दरअसल, कुछ दिन पहले यहां पर कांग्रेस के नेता कहते हुए पाए जा रहे थे कि इस बार राजस्थान में सबसे पहले कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी। मगर अब उसे देरी के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि, यहां पर कांग्रेस पार्टी और सरकार के द्वारा कई सर्वे कराये जा चुके हैं। मगर, कांग्रेस का आलाकमान उनसे संतुष्ट नहीं दिख रहा है। इस वजह से अब एक और सर्वे हो रहा है। यह सीधे आलाकमान को रिपोर्ट करेगा। सूत्र बता रहे हैं कि इसके पहले जो सर्वे हुए हैं उसमें जमीनी बात सामने न आने की बात बताई जा रही है। क्योंकि, सभी सर्वे में अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। इसलिए ये सर्वे बेहद ख़ास हो गया है और यह सर्वे लगभग-लगभग पूरा होने की ओर है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अब प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित करने में क्यों देरी कर रही है ? इस बात की चर्चा यहां पर होने लगी है। दरअसल, कुछ दिन पहले यहां पर कांग्रेस के नेता कहते हुए पाए जा रहे थे कि इस बार राजस्थान में सबसे पहले कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी।
Comments (0)