पीएम मोदी ने कल यानी की मंगलवार को तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव पर खूब निशाना साधा। पीएम ने कहा कि, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव 2020 में हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय एनडीए से जुड़ना चाहते थे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, वें KCR के “कर्मों” चरित्र के कारण उनको पार्टी के साथ नहीं जोड़ सकता।
पीएम मोदी का बयान
वहीं तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, जब भारतीय जनता पार्टी ने हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 48 सीटों पर जीत दर्ज की तो KCR को समर्थन की जरूरत थी, इसलिए चुनाव से पहले वह एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करते थे, लेकिन बाद में अचानक उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया।
पीएम ने KCR के चरित्र पर उठाए सवाल
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद, केसीआर दिल्ली में मुझसे मिलने आए और कहा कि, वह एनडीए में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने मुझसे उन्हें समर्थन देने के लिए भी कहा। मैंने उनसे (केसीआर) कहा कि, उनके कामों के कारण मोदी ऐसा नहीं कर सकते।
पीएम के बयान को BRS ने किया खारिज
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर केसीआर की पार्टी, भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने BRS नेता खलीकुर रहमान ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि, ये “सरासर झूठ” है। खलीकुर रहमान ने प्रधानमंत्री मोदी के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
Comments (0)