जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय सेना घाटी से आतंकियों का सफाया करने में जुटी है। खबरों की मानें तो कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। गुरुवार को कुपवाड़ा जिले के माछिल और तंगधार इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इन दोनों अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 3 आतंकी मारे गए हैं। भारतीय सेना ने अपने औपचारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि खुफिया जानकारी के आधार पर कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ की सूचना मिली। भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर 28-29 अगस्त को सर्च ऑपरेशन चलाया और 3 खूंखार आतंकियों को मार गिराया। सर्च ऑपेशन अभी भी जारी है। सुरक्षाबल अन्य आतंकियों की तलाश में हैं।
जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय सेना घाटी से आतंकियों का सफाया करने में जुटी है। खबरों की मानें तो कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं।
Comments (0)