पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, आगामी 16 अक्टूबर को नारसन बॉर्डर से किसान सम्मान यात्रा शुरू होगी, इस यात्रा के माध्यम से सरकार को पूर्व में दिए गए ज्ञापन की समस्याओं को याद दिलाया जायेगा।
भाजपा सरकार मजदूर, किसान, महिला, पिछड़ा, युवा विरोधी है
एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते कहा कि, आज प्रदेश का किसान भारी कर्ज में डूबता जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार उन्हें कोई राहत नही दे रही उन्होंने भाजपा सरकार को मजदूर, किसान, महिला, पिछड़ा, युवा विरोधी बताया।
रावत ने जातिगत जनगणना पर भी केंद्र सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दो माह से चल रहे किसानों के धरने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की ओर कहा कि, किसान से सरकार की क्या प्रतिद्वंदिता है। उन्होंने कहा कि, किसानों को 10 हजार प्रति बीघा मुआवजा दिया जाए व बिजली, पानी व अन्य देनदारी से किसान को मुक्त किया जाए। वहीं हरीश रावत ने जातिगत जनगणना पर भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरा। साथ ही उन्होंने हरिद्वार जनपद को डेंगू तीर्थ का दर्जा दिया।
Comments (0)