साक्षी मलिक (पहलवान) ने आत्मकथा 'विटनेस' में कुछ ऐसे सवाल उठाए हैं जिन्हें लेकर हंगामा मच गया है। ओलंपिक पदक विजेता ने अपनी इस किताब को लेकर हो रहे सवाल जवाब के बीच साक्षी ने एक साक्षात्कार में दावा किया है कि, बबिता कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष बनना चाहती हैं। वहीं अब उनके इस दावे पर बबीता फोगाट ने पलटवार किया है।
साक्षी मलिक के आरोपों पर बबीता फोगाट का पलटवार
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक के आरोपों पर पलटवार करते हुए पहलवान और बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया साइट x पर लिखा है कि, खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी। किसी को विधानसभा मिला किसी को मिला पद, दीदी तुमको कुछ न मिला हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द, किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई।
महावीर सिंह फोगाट ने साक्षी मलिक पर साधा था निशाना
वहीं महावीर सिंह फोगाट ने साक्षी मलिक के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि, बबिता ने इस आंदोलन के दौरान बहुत कोशिश की कि समझौता हो जाए। बृजभूषण शरण वाले मामले में भी बबीता ने कोशिश की, लेकिन सब ठीक नहीं हुआ। महावीर ने आगे कहा कि, ये लोग अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। वह (साक्षी मलिक) अपना नाम चमकाने के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं।
Comments (0)