बांग्लादेश में बीते दिनों शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हो गया था। इसके बाबजूद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के ऊपर जारी हिंसा का दौर अब तक खत्म नहीं हो पाया है। बांग्लादेश से हिंसा की हर रोज नई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं। वहीं अब अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही इस हिंसा को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने कड़ा बयान जारी किया है।
बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंसा को लेकर हिंदू समुदाय भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रहा है। देश की राजधानी ढाका के साथ-साथ मैमन सिंह, मदारीपुर, फरीदपुर, मौलवीबाजार, बोगुरा, सुनामगंज में हिंदू समुदाय ने जोरदार प्रदर्शन हुआ है।
Comments (0)