ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी तो शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें चुनौती देनी ही थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देनी चाहिए थी। राहुल गांधी तो देश के सर्वमान्य नेता हो गए हैं।
उन्होंने कहा, "ओवैसी साहब को राहुल गांधी को नहीं मोदी जी को चैलेंज करना चाहिए कि वे हैदराबाद में आकर चुनाव लड़ें। अब राहुल गांधी का कद इतना बढ़ गया है कि वे देश में कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे. ओवैसी जी को समझना चाहिए की देश में क्या चल रहा है उनको मोदी जी को चैलेंज देना चाहिए." इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का जो रवैया है वो सही नहीं है। संविधान, कानून, नियम की धज्जियां उड़ा कर ये संसद चलाते हैं।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी तो शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें चुनौती देनी ही थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देनी चाहिए थी। राहुल गांधी तो देश के सर्वमान्य नेता हो गए हैं।
Comments (0)