New Delhi: मौसमी उतार चढ़ाव के बीच बुधवार को दिल्ली में सर्दियों के इस सीजन का पहला घना कोहरा पड़ा। आलम यह रहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई एयरपोर्ट) पर जहां सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता का स्तर शून्य रह गया।
स्कूल और दफ्तर जाने वालों को हुई परेशानी
वहीं, सड़कों व आबादी वाले क्षेत्रों में भी इसका खासा असर देखने को मिला। जन जीवन भी घने कोहरे से व्यापक स्तर पर प्रभावित हुआ। बच्चों को स्कूल और बड़ों को दफ्तर या अपने कार्यस्थल जाने में काफी परेशानी हुई। सुबह नौ बजे तक भी वाहनों की हेडलाइट जलाकर सफर किया जा रहा था।न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज
मौसम विभाग के मुताबिक इस कोहरे की वजह से तापमान में भी आंशिक गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान जहां सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था।दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर छाया कोहरा
वहीं, आज बुधवार को यह 0.9 डिग्री गिरकर सामान्य से दो डिग्री ऊपर 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। चूंकि दिन में भी स्मॉग छाए रहने की संभावना है, अतः अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है।गुरुग्राम में विजिबिलिटी हुई 50 मीटर
वहीं, गुरुग्राम में बुधवार सुबह स्मॉग के साथ कोहरा घना छा गया। इसकी वजह से सड़कों पर दृश्यता प्रभावित हुई तथा शहर से लेकर हाईवे और रेलवे स्टेशन पर 50 मीटर से आगे ज्यादा दिखाई नहीं देने से स्कूली बच्चों के साथ वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है।घने कोहरे से आया मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी आर के जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा पड़ने के कारण मौसम में भी काफी बदलाव आया है। दिन में भी कुछ समय तक कोहरा/धुंध छाया रहने से, सूरज की रोशनी कम होने से अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है।बुधवार सुबह दिल्ली का AQI 366 दर्ज
दूसरी तरफ कोहरे के बीच वायु गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 334 था जबकि आज बुधवार को सुबह नौ बजे यह 366 पहुंच गया। आनंद विहार और आया नगर का एक्यूआई 400 पार करके गंभीर श्रेणी में चला गया है।कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट, यात्री परेशान
बुधवार को सीजन के पहले ही कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई है।दिल्ली रेवाड़ी और रेवाड़ी दिल्ली पैसेंजर आधे आधे घंटे से ज्यादा लेट।
सिरसा और रुणिचा एक्सप्रेस भी चल रही देरी से।
शालीमार, आला हजरत और अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस डेढ़ घंटे से ज्यादा की देरी से चल रहीं। यह सभी ट्रेनें गुरुग्राम से होकर गुजरती हैं।
Comments (0)