सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में खटपट की अफवाहों का खंडन करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच सब कुछ 'ठंडा-ठंडा और कूल-कूल' है. उनका ये बयान उस बयान के बाद आया है जब उन्होंने कहा था कि 'मुझे हल्के में न लें.' उन्होंने कहा था कि 2022 में जब उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया तो उन्होंने सरकार को गिरा दिया था.
शिंदे ने कहा, हमारे बीच सबकुछ ठंडा ठंडा, कूल-कूल है. इस दौरान फडणवीस जो शिंद के बगल में बैठे थे, मुस्कुराए.
शिंदे ने कहा, यह हमारी सरकार का दूसरा सत्र है. सिर्फ हमने (देवेंद्र फडणवीस और मैंने) भूमिकाएं बदली हैं लेकिन हां, अजीत दादा की भूमिका स्थिर है. हमने कई परियोजनाएं शुरू की हैं जिन्हें एमवीए सरकार ने रोक दिया था. अजीत दादा महाराष्ट्र का बजट पेश करेंगे.
Comments (0)