पंजाब के किसान 18 मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं। किसानों ने पांच मार्च को चंडीगढ़ कूच का एलान किया हुआ है। इससे पहले सोमवार को किसानों के साथ बैठक को सीएम भगवंत मान छोड़कर चले गए थे।
मलोय पुलिस ने किसान समर्थक मलविंदर पाल सिंह मलोया रघुबीर सिंह मलोया,मोहन सिंह दादूमजरा को गिरफ्तार किया।
हर वाहन की चेकिंग
चंडीगढ़ में आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस का सख्त पहरा है। पुलिस हर वाहन को चेक करने के बाद ही आगे भेज रही है।
किसान इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
किसान छह फसलों पर प्रदेश सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, कर्ज माफी को लेकर नई योजना लाने, गन्ना किसानों को ब्याज समेत बकाया राशि देने सरकार और किसानों के बीच समन्वय के लिए सब-कमेटी बनाने समेत कुल 18 मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं।
Comments (0)