दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन चुकी है। पार्टी के चुनावी वादे में महिलाओं को 2,500 रुपये हर महीने देने का वादा किया गया था। अब महिलाओं को पैसे का इंतजार है। इस बीच दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि बीजेपी की सरकार महिलाओं को 2,500 रुपये महीने वित्तीय सहायता प्रदान करने के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि मासिक सहायता की पहली किस्त आठ मार्च तक पात्र महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी। उन्होंने यह एलान शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान को निकलने से पहले अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान किया है।
महिलाओं के खातों में कब आएंगे रुपये?
भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मासिक सहायता की पहली किस्त 8 मार्च तक पात्र महिलाओं के बैंक खातों में डाल दी जाएगी।" बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने सत्ता में वापसी पर महिलाओं को हर महीने 21 रुपये देने का एलान किया था। वहीं, भाजपा ने आम आदमी पार्टी से आगे निकलते हुए अपने घोषणापत्र में महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की सहायता देने की घोषणा की थी। बता दें कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।
दिल्ली के लोगों से बीजेपी ने क्या किया वादा
- महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए
- 500 रुपये में सिलेंडर और होली-दीवाली पर 1-1 फ्री
- गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए, 6 पोषण किट
- झुग्गीवालों को 5 रुपए की थाली
- सभी नागरिकों को 10 लाख रुपये का मुफ़्त इलाज
बीजेपी ने 70 में से 48 सीट जीती
दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 70 में से 48 सीट पर कब्जा कर जीत हासिल की। बीजेपी ने ‘आप’ के एक दशक लंबे शासन का अंत कर दिया।
Comments (0)