हिमाचल प्रदेश में दो जगहों पर हिमस्खलन और कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी की वजह से चार नेशनल हाईवे समेत करीब 250 सड़कें बंद हो गई हैं। राज्य में लाहौल-स्पीति के अलावा कुल्लू, सिरमौर, चंबा के ऊपरी इलाकों और शिमला के नारकंडा और कुफरी में बर्फबारी हुई। उधर, जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश और पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी ने भी जनजीवन को अव्यवस्थित कर दिया।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 1 और 2 मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना है। 3 और 4 मार्च को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में भी शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच कुल्लू जिले के तिंदी नाले और लाहौल-स्पीति के धुंधी पुल के समीप हिमखंड गिरकर सड़कों पर आ गए।
केदारनाथ धाम में आधा फीट बर्फ जमी
गढ़वाल मंडल में अचानक मौसम बदलने के बीच केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। मंडल के निचले इलाकों में भी बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में सुबह 7 बजे से हल्की बर्फबारी शुरू हुई और दोपहर बाद तक जारी रही। धाम में लगभग आधा फीट तक ताजी बर्फ जम चुकी है और पहले से लगभग सवा फीट तक बर्फ जमा है।
Comments (0)