उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यानी की शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘जन औषधि’ पहल की सराहना करते हुए कहा कि, यह ‘स्वस्थ भारत, समर्थ भारत’ के संकल्प को और सशक्त बना रही है।
यूपी के मुखिया योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सात मार्च को मनाए जा रहे ‘जन औषधि दिवस’ पर जेनेरिक दवाओं के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा पहल की सराहना की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आमजन को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ दवाएं उपलब्ध कराने की युगांतरकारी पहल ‘जनऔषधि दिवस’ की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, इन केंद्रों पर जीवनरक्षक दवाओं के साथ अन्य दवाएं बाजार मूल्य से सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त बना रही है।
Comments (0)