गुजरात के वलसाड जिले के वापी इलाके में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से 15 से ज्यादा कबाड़ के गोदाम जलकर खाक हो गए. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां भेजी गईं और आग बुझाने का काम जारी है.
15 से ज्यादा कबाड़ के गोदाम जलकर खाक
इससे पहले, शुक्रवार को गुजरात के गांधीधाम में कामधेनु गौ सेवा ट्रस्ट में आग लग गई थी. जबकि 4 मार्च को गोधरा रेलवे स्टेशन के पास एक पुरानी इमारत में आग लगी थी. दमकल कर्मियों ने 5 से 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.
Comments (0)