उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार होली को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को होली से पहले एक्सप्रेस-वे समेत हाईवे किनारे शराब की दुकाने को बंद करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने उत्तरप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर सामूहिक प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करें। प्रदेश के सभी मार्गों पर ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर आवश्यक कदम उठाए जाएं।
दिशा-निर्देश जारी
इस बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बिना परमिट की बसें सड़कों पर न चलने पाएं। डग्गामार वाहनों एवं ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। दूसरे प्रदेश से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को बॉर्डर पर रोकें, ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन एवं व्हीकल एसोसिएशन से संवाद स्थापित कर यह सुनिश्चित कराएं कि लंबी दूरी के वाहनों पर दो ड्राइवर हों। सीएम योगी ने कहा एक्सप्रेस-वे एवं हाईवे पर क्रेन, पेट्रोलिंग वाहन और एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई जाए। प्रदेश में NHAI की सड़कों पर कैमरे स्थापित कराएं एवं स्थानों को चिह्नित कर फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण कराया जाए। प्रदेश के सभी प्रमुख मार्गों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित साइनेज अवश्य लगाए जाएं।
Comments (0)