देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने गंगा स्नान किया। महाकुंभ के आखिरी दिन महाशिवरात्रि पर हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ रात 8 बजे तक 1.53 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इसी के साथ महाकुंभ में कुल 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। ये पहली दफा है जब किसी बड़े आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
अमेरिका की आबादी से दोगुना
महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान था। लेकिन सरकार के अनुमान से 21 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है। यानी महाकुंभ में 66 करोड़ लोगों ने स्नान किया है। जो अमेरिका की आबादी से दोगुना संख्या से भी ज्यादा है।
144 साल बाद खास संयोग
हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं। इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाला श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है। ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए यूपी सरकार ने हाईटेक उपकरणों का सहारा लिया है और इस बार AI बेस्ड कैमरे की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है।
आज समापन की औपचारिक घोषणा होगी
45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ मेले के समापन की औपचारिक घोषणा आज होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में मेले के दौरान बनने वाले चार विश्व कीर्तिमान के सर्टिफिकेट मिलने की भी उम्मीद है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि प्रमाणपत्र देंगे। महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ हुई थी।
Comments (0)