आज से नया महीना शुरू हो रहा है। मार्च का महीना अपने साथ कई अहम बदलाव भी ला रहा है। 1 मार्च से बदलने जा रहे कई नियमों का संबंध सीधे-सीधे आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी से है। इनमें म्यूचुअल फंड, एफडी और यूपीआई से जुड़े नियम शामिल हैं। साथ ही एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
एफडी के नियम
एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में 1 मार्च से बदलाव होने जा रहा है। इसकी वजह यह है कि आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इसके बाद कई बैंकों ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किए हैं। इससे एफडी पर आपके निवेश पर रिटर्न भी प्रभावित हो सकता है। इंडसइंड बैंक और डीसीबी बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है।
म्यूचुअल फंड के नियम
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट्स में नॉमिनेशन के नियमों में बदलाव किए हैं जो 1 मार्च 2025 से लागू होंगे। नए नियमों के अनुसार इनवेस्टर्स अब अपने डीमैट अकाउंट्स या म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में 10 लोगों को नॉमिनी बना सकते हैं। इस बदलाव का मकसद बिना क्लेम वाली एसेट्स में कमी लाना और बेहतर इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सुनिश्चित करना है।
यूपीआई पेमेंट सिस्टम
देश में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ा है। इसे देखते हुए यूपीआई पेमेंट सिस्टम में भी अहम बदलाव होने जा रहे हैं। नए नियम के तहत बीमा-ASB सर्विस को यूपीआई सिस्टम में जोड़ा जा रहा है। इससे लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर अपने प्रीमियम पेमेंट के लिए पहले से अमाउंट ब्लॉक कर सकेंगे। यह बदलाव बीमा प्रीमियम के भुगतान को और अधिक आसान बनाएगा।
LPG सिलेंडर की कीमत
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसे देखते हुए 1 मार्च 2025 को भी गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है। पिछले महीने की 1 तारीख को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिला था। हालांकि घरों में यूज होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत कई महीनों से नहीं बदली गई है।
Comments (0)