बिहार बिधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिलांचल इलाके में जा रहे हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को एनडीए के शक्ति प्रदर्शन केरूप में देखा जा रहा है। 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर में पीएम मोदी की रैली आयोजित की गई है। पीएम मोदी का यह अधिकारिक दौरा है, जिसमें वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उनका यह न केवल एनडीए सरकार के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाएगा, बल्कि उनकी आम सभा के माध्यम से रणनीतिक रूप से कई चुनावी संकेत देने की भी कोशिश होगी। प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम इसलिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है,क्योंकि यह इलाका पारंपरिक रूप से राजद और लालू प्रसाद यादव का गढ़ माना जाता रहा है।
मिथिलांचल दौरे पर जा रह हैं पीएम मोदी
पिछले दो वर्षों से केंद्रीय बजट में भी मोदी सरकार ने बिहार के मिथिलांचल इलाके पर बहुत ही ज्यादा फोकस किया है। सड़क परियोजनाओं से लेकर रेलवे की बड़ी योजनाओं तक का तोहफा दिया गया है। इससे पहले दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत ने बिहार से नेपाल तक के मिथिलांचल इलाके में यातायात सेवाओं में बहुत बड़ा बदलाव ला दिया है।
Comments (0)