हरियाणा के हिसार में पीएम मोदी ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मुसलामनों से इतनी हमदर्दी है तो वह अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को क्यों नहीं बनाते. संसद में 50 फीसदी टिकट मुसलमानों को दे. वे जीत करके आएंगे तो अपनी बात बताएंगे लेकिन इन्हें ये नहीं करना है.
पीएम मोदी ने कहा कि इनकी नीयत कभी किसी का भला करने की नहीं रही. मुसलमानों का भी भला करने की नहीं थी. यही कांग्रेस की असली सच्चाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया. कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का विकल्प चुना. बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है. नए प्रावधानों से वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान होगा.
मुसलमानों को अब उनका हक मिलेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है. अगर वक्फ संपत्तियों का लाभ जरूरतमंदों को दिया जाता तो उन्हें फायदा होता लेकिन इन संपत्तियों का फायदा भू-माफियाओं को मिला. इस संशोधित वक्फ कानून से गरीबों की लूट बंद होगी.
Comments (0)