पीएम मोदी ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई दी। पीएम ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, सभी देशवासियों को भगवान भोलेनाथ को समर्पित पावन-पर्व महाशिवरात्रि की असीम शुभकामनाएं। यह दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे, यही कामना है। हर-हर महादेव !
सीएम योगी और सीएम मोहन ने की भोले बाबा की पूजा
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में भोले बाबा की पूजा-अर्चना की । इसके बाद सीएम ने 'जनता दर्शन' के दौरान बच्चों से बातचीत की। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान शिव की पूजा की।
CM रेखा गुप्ता ने गौरी शंकर मंदिर में की पूजा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महाशिवरात्रि के अवसर पर गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम रेखा ने कहा कि, मेरी ओर से समस्त भारतवासियों को शिवरात्रि के इस महापर्व की बहुत सारी शुभकामनाएं और बधाई। उन्होंने आगे कहा कि, मैं प्रार्थना करती हूं कि भोलेनाथ और मां गौरा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और दिल्ली और देश तरक्की करे।
आज होगा महाकुंभ का समापन
आपको बता दें कि, आज यानी की बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शुभ स्नान के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ का समापन होगा। हर 12 साल बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को ‘हर हर महादेव’ के घोष के साथ प्रारंभ हो गया। बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। इस बीच, सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।
Comments (0)