प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। आज 3 मार्च को PM मोदी सासन गिर में 'विश्व वन्यजीव दिवस' मनाएंगे। प्रधानमंत्री गिर नेशनल पार्क में सफारी का आनंद लेंगे। सफारी के बाद PM मोदी सिंह सदन में नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ (एनबीडब्ल्यूएल) बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन करने के बाद पीएम मोदी राजकोट में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
वन्यजीव बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे
पीएम मोदी सोमवार सुबह 10 बजे सासन के सिंह सदन में वन्यजीव बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में गिर के जंगलों में पाए जाने वाले एशियाटिक शेरों के संरक्षण और उनके बाहरी इलाकों में प्रवास की संभावना को लेकर चर्चा होगी। दोपहर 12 बजे सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन करने के बाद पीएम मोदी राजकोट जाएंगे। यहां कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला कार्यक्रम
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद सासन और सफारी में पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम है। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने सासन को विश्व के बड़े पर्यटन स्थलों के रूप में जगह दिलाई थी। एशियाई शेरों के एकमात्र घर सासन गिर के विकास के लिए गुजरात के सीएम रहते हुए पीएम मोदी ने बड़े फैसले लिए थे। जिसकी वजह से आज देश-विदेश से लाखों पर्यटक सासन गिर में शेर देखने आते हैं।
Comments (0)