हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. विपक्षी कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था और किसानों की समस्याओं जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. बजट सत्र की संभावित रूपरेखा के अनुसार, शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ इसकी शुरुआत होगी. 10, 11 और 12 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी, जबकि 13 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वित्त मंत्री के रूप में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. इस पर 17 और 18 मार्च को चर्चा होगी. सत्र के 25 मार्च तक चलने की संभावना है.
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि उनकी पार्टी इस सत्र में पेपर लीक, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक परीक्षा पत्र लीक हो रहे हैं, जिससे सरकार की नीयत पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि खनन घोटालों समेत अन्य भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा हो रहा है और प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है. किसानों की फसलों को भारी बारिश से हुए नुकसान, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और बढ़ते कर्ज जैसे मुद्दे भी कांग्रेस द्वारा उठाए जाएंगे.
Comments (0)