योगी सरकार ने आज विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का 8वां बजट पेश किया है। आठ लाख 736 करोड़ के इस बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कई ने बड़ी घोषणाएं की है। आपको बता दें कि, इस बजट में महिला, किसान और युवाओं पर बड़ा फोकस किया गया है।
युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जायेगी
इस बजट में राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के साथ-साथ ब्याजमुक्त ऋण की भी सुविधा दी जाएगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अब तक 49.86 लाख स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी लाखों युवाओं को यह लाभ मिलेगा।
54,833 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया
सुरेश खन्ना ने आगे बताया है कि, प्रतियोगी छात्रों को अपने घर के समीप ही कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूपी सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सत्र 2024-25 में 54,833 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी लाखों युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाएंगे।
इस योजना के तहत युवाओं को बिना गारंटी और ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा ताकि वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें।
यूपी सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं (IAS, PCS, NEET, JEE आदि) की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है।
2024-25 में 54,833 युवाओं को इस योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Comments (0)