महाराष्ट्र में बीते कुछ महीनों पहले सियासी उथल-पुथल के बीच NCP के अध्यक्ष शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अब इसको लेकर सुप्रिया सुले ने बड़े खुलासे किए हैं। सुप्रिया ने खुलासा करते हुए बताया कि, बीजेपी के साथ जाने की कुछ पार्टी नेताओं की जिद के चलते मई में शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ देने की चौंकाने वाली घोषणा की थी। शरद पवार की बेटी सुले ने कहा कि, पवार साहेब कभी अपना इस्तीफा नहीं देना चाहते थे।
सुले ने किया बड़ा खुलासा
वहीं NCP नेत्री और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल पर भी निशाना साधा है। NCP नेता सुप्रिया ने अजित पवार गुट से जुड़े नेता और प्रदेश के मंत्री छगन भुजबल के इस दावे के बारे में पूछे गये सवाल का जबाव दे रही थीं कि, पार्टी में यह तय किया गया था कि, शरद पवार इस्तीफा देंगे। सुले ने कहा कि, उनके पिता कभी पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना नहीं चाहते थे। लेकिन जब पार्टी में सभी ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाने पर जोर डाला तब पवार साहेब आहत हुए। उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आगे कहा कि, आपने (मीडिया ने) सोचा कि, यह ड्रामा है लेकिन यह हमारे लिए हकीकत थी।
इस्तीफा नहीं देना चाहते थे शरद पवार
आपको बता दें कि, अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने कहा था कि, शरद पवार बीजेपी के साथ जाने के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए फैसला किया गया कि, वह इस्तीफा देंगे और सुप्रिया सुले को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाए, ताकि एनसीपी भाजपा के साथ हाथ मिला सके और सरकार का हिस्सा बन सके। दरअसल, 2 मई को सभी को चौंकाते हुए NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि, वह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं। पवार ने स्तब्ध पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध एवं सामूहिक इस्तीफे के बाद यह निर्णय वापस लिया था।
Comments (0)