कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘शक्ति के खिलाफ लड़ाई’ वाले बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, देश अपनी आस्था के इस तरह के बार-बार अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। बीजेपी ने कहा कि, हिंदू आस्था के खिलाफ कांग्रेस नेता की टिप्पणी से पूरा देश ‘नाराज’ है। आगे भाजपा ने यह भी पूछा कि, क्या राहुल गांधी किसी अन्य धर्म के खिलाफ भी इसी तरह अपमानजनक बयान दे सकते हैं ? सत्ताधारी पार्टी ने आगे कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि, देश के लोग आगामी चुनावों में राहुल गांधी के हिन्दू विरोधी बयानों पर जवाब देंगे।
वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी अब महात्मा गांधी की प्रेरणा से चलने वाली पार्टी नहीं है। राहुल गांधी की अगुवाई में यह कांग्रेस अब माओवादी, विभाजनकारी और अलगाववादी विचार को लेकर चलती है।
Comments (0)