हिंदू-पर्व त्योहारों को लेकर देश में इन दिनों सियासी गलियारों की हलचल काफी तेज है। इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिवाली के मौके पर हिंदू धर्म के खिलाफ पक्षपात करने वालों को एक बार फिर से चेतावनी जारी कर दी है।
धार्मिक मतभेद बातों से सुलझ जाए तो बेहतर है
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पोस्ट कर लिखा है कि, धार्मिक मतभेद बातों से सुलझ जाए तो बेहतर है। खेमा चाहे कोई भी हो इसका पालन किया जाए तो बेहतर है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, हमारी उदारता को कायरता न समझा जाए तो बेहतर है। जय हिन्द! जय भारत!
गिरिराज सिंह ने बताया 'बटेंगे तो कटेंगे' का मतलब
आपको बता दें कि, बीते कुछ दिनों से बटेंगे तो कटेंगे बयान काफी सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सभा में कहा था कि, बटेंगे तो कटेंगे। वहीं अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसका मतलब समझाया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि, अगर यह घुसपैठिए, यह मुसलमान अगर हमें एक थप्पड़ मारे सब जमा होकर के उसे 100 थप्पड़ मारेंगे। अगर ऐसा करेंगे तो भाइयों बहनों दोनों से कह रहा हूं कि, महादेव की सौगंध और हाथ उठाकर का कहो हर हर महादेव। इसलिए मैं कह रहा हूं सब मिलकर के इकट्ठा हो और एक साथ रहोगे तो सुरक्षित रहोगे वर्ना बटेंगे तो कटेंगे।
कोई आए दुश्मन तो उससे अपनी रक्षा भी करो
बीजेपी के सीनियर नेता गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, इसलिए सब लोग अपने घर में महादेव का दिया हुआ, देवी का दिया हुआ, दुर्गा मैया के हाथ में तलवार रहता है ना, शंकर जी के हाथ में त्रिशूल रहता है ना, भाला भी रहता है ना, अपने अपने घर में उसकी पूजा करो, और कोई आए दुश्मन तो उससे अपनी रक्षा भी करो।
Comments (0)