महाराष्ट्र की राजनीति बीते कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। शिवसना में एकनाथ शिंदे गुट की बगावत और इसके बाद NCP में अजित पवार का विद्रोह ने राज्य की सियासत भूचाल ला दिया है। अब NCP के अजित पवार गुट व शरद पवार गुट के नेताओं के बीच एक बार फिर बयानबाजी शुरू हो गई है। दोनों ही खेमों पार्टी व इसके चुनाव चिन्ह पर अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं। वहीं अब शरद पवार गुट की सीनियर नेत्री व एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है।
पेपर लीक हुआ - सुप्रिया सुले
शरद पवार गुट की सीनियर नेत्री सुप्रिया सुले ने अजित पवार खेमें पर हमला बोलते हुए कहा कि, पेपर लीक हुआ है। इन्हें पहले ही पता चल जाता है कि, इस तारीख को इनको यह चिन्ह मिलेगा। उन्होंने आगे पूछा कि, इन्हें ये कैसे पता लग जाता है? एनसीपी सांसद सुले ने आगे तंज कसते हुए कहा कि, इनफार्मेशन देने वाला जो व्यक्ति है, वह इनका बहुत पक्का आदमी है। पत्रकारों के द्वारा जब उनसे पूछा गया कि, क्या शरद पवार जल्द ही बीजेपी और पीएम मोदी के साथ आएंगे, तो इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि, उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता।
I.N.D.I.A की ताकत देखकर सरकार डर गई
उन्होंने आगे देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, राज्य के गृहमंत्री कानून व्यवस्था रखने में फेल दिखाई दे रहे हैं। कोई हिंदी भाषा को मराठी में बोलने पर मार रहा है तो मराठी व्यक्ति को घर न मिलने की वजह से वह तकलीफ में है। सुले ने पूछा कि, ये हमारे राज्य में हो क्या रहा है। एनसीपी सांसद ने कहा कि, सरकार I.N.D.I.A की ताकत देखकर डर गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा ,कि ये लोग अब डर गए हैं।
Comments (0)